जालंधर में अब इस जगह लग सकती है पटाखा मार्किट, असमंजस बरकरार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 10:42 AM (IST)

जालंधर (खुराना): पटाखा मार्कीट की जगह को लेकर चल रही अनिश्चितता के बीच आज पटाखा कारोबारियों के तीन संगठनों ने मेयर वनीत धीर और निगम कमिश्नर संदीप ऋषि से मुलाकात की। कारोबारियों ने स्पष्ट कहा कि चारामंडी और लायलपुर स्कूल वाली ग्राउंड पटाखा मार्कीट लगाने के लिए सुरक्षित नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि फोकल प्वाइंट के निकट स्थित बेअंत सिंह पार्क को ही पटाखा मार्कीट के लिए निर्धारित किया जाए। कारोबारियों ने निगम अधिकारियों के समक्ष दलील दी कि चारामंडी और लायलपुर स्कूल में पटाखा मार्केट लगाने से काफी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। दोनों ही स्थान ट्रैफिक और सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं हैं ।
इस पर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने एस.डी.ओ. तरुणप्रीत सिंह को मौके का निरीक्षण करने भेजा। माना जा रहा है कि जांच के दौरान बेअंत सिंह पार्क को पटाखा मार्कीट के लिए उपयुक्त पाया गया है। इसके बाद कारोबारी दोबारा निगम कमिश्नर से मिले और औपचारिक मंजूरी की मांग रखी। इस पर कमिश्नर ने भरोसा दिया कि बेअंत सिंह पार्क में ही दुकानों को लगाने की अनुमति दे दी जाएगी। शाम को कारोबारियों ने डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल से भी भेंट कर इस स्थान को मंजूर करने की अपील की। डी.सी. ने आश्वासन दिया कि नगर निगम की ओर से एन.ओ.सी. जारी होने के बाद प्रशासन भी बेअंत सिंह पार्क को पटाखा मार्केट के लिए मंजूरी दे देगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here