जालंधर में इतने दिन बंद रहेंगे शराब के ये ठेके, एक्साइज विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 10:29 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): एक्साइज विभाग द्वारा नियमों के खिलाफ शराब बेचने व देर रात बीयर बॉर खुला रखने को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इसी क्रम में जालंधर जोन के अन्तर्गत आते ठेकों के 2 ग्रुपों को अगले दो दिनों के लिए सील (बंद) करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं जोन के अन्तर्गत आते 4 बॉर (बीयर/शराब) का लाइसैंस 1 माह के लिए सस्पैंड किया गया है। इससे पहले विभाग द्वारा मॉडल टाऊन जालंधर के नोटोरियस क्लब का लाइसैंस भी सस्पैंड करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।

डी.सी. एक्साइज (डी.ई.टी.सी.) एस.के गर्ग द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक रामा मंडी ग्रुप के अन्तर्गत आते 23 ठेके 24 व 25 सितम्बर को बंद रहेंगे। इसी तरह से होशियारपुर रोड के हरियाणा ग्रुप के 26 ठेके 24 से 26 सितम्बर तक (तीन दिन) बंद होंगे। गर्ग द्वारा जालंधर जोन के अन्तर्गत आते अमृतसर एरिया के 4 पब/बॉर पर कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में नियमों के विपरीत देर रात तक बॉर खुला रखने के चलते बॉन चीक बार, एल्गिन कैफे बार, कासा आर्तेसा बार को 1 माह के लिए सस्पैंड किया गया है। वहीं, हरियाणा में बिक्री वाली बियर मिलने के चलते ब्रयू डॉग बार का लाइसैंस 1 माह के लिए सस्पैंड किया गया है।

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक रामा मंडी ग्रुप पर आरोप है कि उक्त ग्रुप ने 27 पेटियां शराब बेची थी, जोकि 16 सितम्बर को अमृतसर पकड़ी गई है। इसी तरह के हरियाणा ग्रुप ने 81 पेटियां शराब बेची थी जोकि 10 सितम्बर तो पठानकोट में पकड़ी गई। उक्त शराब की बिक्री को नियमों के विपरीत बताया गया है और कार्रवाई के तौर पर दोनों ग्रुपों को क्रमश 2 व 3 दिनों के लिए सील किया गया है। उल्लेखनीय है कि डिप्टी कमिश्नर एक्साइज द्वारा गत दिनों सहगल ग्रुप को तस्करी की शराब के मामले में 5 लाख रुपए जुर्माना ठोका गया था। वहीं, इस संबंध में ग्रुप के सभी ठेकों को एक दिन के लिए बंद भी करवाया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News