Jalandhar: इस इलाके में आबकारी विभाग की कार्रवाई, भारी मात्रा अवैध शराब जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 07:36 PM (IST)

जालंधर  : सहायक कमिश्नर (आबकारी), जालंधर रेंज-2 नवजीत सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग, जालंधर ज़ोन के डिप्टी कमिश्नर सुरिंदर कुमार गर्ग के निर्देश पर आबकारी अधिकारी, जालंधर पश्चिम-ए सुनील गुप्ता की देख-रेख में, अवैध शराब की रोकथाम के लिए टीम, जिसमें आबकारी निरीक्षक, नूरमहल सरवन सिंह, आबकारी निरीक्षक नकोदर साहिल रंगा शामिल थे, ने आबकारी पुलिस के साथ मिलकर आज सतलुज नदी के किनारे बसे गांवों बुर्ज, गदरे, धगारा , संगोवाल, भोड़े, वेहरान, केमवाला और धर्मे दिया छन्ना में विशेष तलाशी अभियान चलाया।

जालंधर रेंज-2 के सहायक कमिश्नर (आबकारी) नवजीत सिंह ने बताया कि इस तलाशी अभियान के दौरान 11 प्लास्टिक तिरपाल (प्रत्येक 500 लीटर) जिनमें लगभग 5500 लीटर लाहन, 3 चालू भट्टियां, 6 लोहे के ड्रम जिनमें लगभग 480 लीटर लाहन, 2 खाली लोहे के ड्रम, 1 चांदी का बर्तन जिसमें लगभग 36 बोतल अवैध शराब, 3 रबर ट्यूब जिनमें लगभग 250 बोतल अवैध शराब, 4 प्लास्टिक की बोतलें और 1 प्लास्टिक कैन जिसमें लगभग 17 बोतल अवैध शराब और 4 बैग गुड़ जिनका वजन लगभग 160 किलोग्राम था, लावारिस हालत में मिले। उन्होंने बताया कि इन्हें आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा, आबकारी विभाग की टीम ने क्षेत्रवासियों से किसी भी प्रकार की अवैध शराब का सेवन न करने और इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी आबकारी विभाग के साथ साझा करने  के लिए प्रेरित किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News