Jalandhar में इस रविवार लगेगा लंबा Powercut, ये इलाके रहेंगे प्रभावित
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 09:54 PM (IST)

जालंधर: जालंधर में रविवार को बिजली कटौती रहेगी। शहर के अलग-अलग इलाकों में समय के अनुसार बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस दौरान अपनी योजनाओं में बदलाव कर लें।
सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक औद्योगिक संख्या 3 (श्रेणी -2), औद्योगिक इकाई संख्या 1 (श्रेणी -2), औद्योगिक इकाई संख्या 2 (श्रेणी-2), गदईपुर नं. 1 (श्रेणी-2), गदईपुर नं. 2 (श्रेणी-2), फाजिलपुर (श्रेणी-2), सलेमपुर (श्रेणी-2) में बिजली बंद रहेगी। वहीं, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बीज निगम, पायलट, डी-ब्लॉक, पंज पीर, न्यू शंकर, और मोखे क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।
इसके अलावा, सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बल्लां इलाके में भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली विभाग ने लोगों से कहा है कि वे अपने जरूरी कामों को बिजली कटौती के समय के अनुसार संभालें और अतिरिक्त सावधानी बरतें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here