Ludhiana : नशेड़ियों का गढ़ बना शहर का यह इलाका, खुलेआम मौत बेच रहे हैं तस्कर
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 05:27 PM (IST)

लुधियाना (राज): पंजाब में नशे का जहर अब सड़कों और पार्कों तक फैल चुका है। लुधियाना के समराला चौक के पास स्थित एक पार्क से ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया। वीडियो में एक युवक खुलेआम बैठकर अपने हाथ में नशे का इंजेक्शन लगाता दिख रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह सब उस जगह हुआ, जहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस का नाका लगा हुआ था।
वायरल हुई वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक नशे का टीका लगाने के बाद बेसुध होकर वहीं बैठा रह जाता है। उसकी बाजू में इंजेक्शन की सुई काफी देर तक घुसी रहती है। जब वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने उससे कुछ पूछना चाहा, तो वह बोलने की भी हालत में नहीं था। यह दृश्य देखकर कोई भी समझ सकता है कि किस तरह नशा अब नौजवानों को अंदर तक खोखला कर चुका है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई नया मामला नहीं है। समराला चौक और इसके आसपास के पार्क अब नशेडिय़ों के अड्डे बन चुके हैं। शाम ढलते ही यहां कई युवक टोलियों में पहुंचते हैं और खुलेआम नशे के टीके लगाते हैं। स्थानीय निवासी रोज इस नज़ारे को देखने को मजबूर हैं। इलाके के निवासियों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जब पुलिस नाके के पास ही नशा खुलेआम किया जा रहा है, तो सवाल उठता है कि गश्त और निगरानी आखिर किस लिए है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है। जिस युवक की वीडियो सामने आई है, उसकी पहचान की जा रही है। साथ ही, समराला चौक क्षेत्र में आने वाले दिनों में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की बात भी कही गई है।