बिजली की हाई टेंशन तारों की चपेट में आने से 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 10:14 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) :  शहर के बहादर के रोड इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बिजली के हाई टेंशन तारों के जोरदार धमाके ने एक व्यक्ति की जान ले ली और एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बाजीगर बस्ती में उस समय हुआ जब इलाके के कुछ लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे। अचानक हाई टेंशन तारों में भयंकर धमाका हुआ, जिससे आसपास का क्षेत्र दहशत में आ गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी और दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था। हादसे की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग और आपातकालीन सेवाओं की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

हादसे के कारण लोग बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाई टेंशन तारों की मरम्मत और सुरक्षा को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें दर्ज कराई गई थीं, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल पुलिस और बिजली विभाग की टीम ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News