लुधियाना में सिर्फ इन 6 जगहों पर बिकेंगे पटाखे, 1 से 3 अक्तूबर तक...

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 04:35 PM (IST)

लुधियाना (राज): दिवाली को अब सिर्फ 22 दिन रह गए है। पटाखा मंडी के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। सिर्फ 6 साइट्स पर ही मंडी लगेगी। पुलिस द्वारा जारी किए प्रैसनोट में बताया गया है। इस साल भी आरर्जी तौर पर पटाखा कारोबारियों को लाइसेंस जारी किए जाएंगे। इस बार 1 से 3 अक्तूबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फार्म दिए जाएंगे। इसके अगले दिन 4 अक्तूबर से 6 अक्तूबर तक फार्म जमा कराने की तारीख तय की गई है।

पुलिस के मुताबिक 12 अक्तूबर को लिस्ट जारी की जाएगी और 13 अक्तूबर सुबह साढ़े 11 बजे बचत भवन में ड्रॉ निकाला जाएगा। इसके अगले दिन को दुकानदार दुकान तैयार करवाएंगे और उसके बाद दिवाली तक पटाखा बेचने की इजाजत होगी। पुलिस के मुताबिक इस बार पटाखा कारोबारियों को कुछ गाइडलाइंस ओर भी जारी की जा रही है। अगर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट या फिर पंजाब सरकार की तरफ से कोई नए आदेश जारी किए जाते है तो उस पर अमल किया जाएगा।

इन 6 साइट्स पर लगेगी पटाखा मंडी

पुलिस द्वारा जारी आदेशों में बताया गया है कि इस बार सिर्फ 6 साइट्स पर ही पटाखा मंडी लगेगी। इसमें पटाखा होलसेल मार्कीट जालंधर बाईपास स्थित दाना मंडी में लगाई जाएंगी। इसके अलावा मॉडल टाऊन एक्सटैंशन, दुगरी फलावर चौक 200 फूट रोड़ ग्लाडा ग्राऊंड में, चंडीगढ़ रोड स्थित वर्धमान मिल के सामने ग्लाडा ग्राऊंड, हंबड़ा रोड हैबोवाल की चारा मंडी और लोधी क्लब के नजदीक लगाई जाएगी। इसके लिए पूरी प्लानिंग और पूरी तैयारी कर ली गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News