लुधियाना में चालान की जगह थमा दी...! पुलिस कर्मी बने सेल्समैन
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 11:20 PM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर सन्नी): शहर के पी.ए.यू. के मैदान में शनिवार को शुरू हुए 10 दिवसीय सरस मेले को सफल बनाने के लिए जहां प्रशासनिक अधिकारी पूरे जोर शोर से जुटे हुए है, वही पुलिस कर्मियों की एक अजीब ड्यूटी लगाई गई है। विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा पुलिस कर्मियों को सरस मेले की एंट्री गेट की टिकट बेचने वाले सेल्समैन बना दिया गया है जो कि सीधा-सीधा नैतिक आचरण का उल्लंघन है। पुलिस कर्मी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन पर रोक कर चालान की बजाय सरस मेले की एंट्री की टिकटें बेचने पर मजबूर है।
ऐसा ही कुछ वाकया मॉडल टाउन के रहने वाले एक कारोबारी के साथ हुआ। कारोबारी के अनुसार वह पवेलियन मॉल से माल रोड की तरफ जा रहा था तो फाउंटेन चौक के पास उसे एक जरूरी फोन आ गया, जिसे वह सुनने लगा। इतने में ट्रैफिक कर्मियों ने उसे रोक लिया और मौके पर तैनात एन.जी.ओ. के पास ले गए। एन.जी.ओ. ने कहा कि आपका 5 हज़ार रुपए का चालान होगा। लेकिन अगर आप 500 रुपए की सरस मेले की टिकट ले लेंगे तो आपको बिना चालान छोड़ दिया जाएगा।
किसी तरह मिन्नत करने के बाद उसने एंट्री गेट की एक सौ रुपए की 5 टिकट पुलिस कर्मियों से खरीदी। लेकिन यह टिकटें उसके किसी काम की नही है।
कारोबारी का कहना है कि पुलिस कर्मियों द्वारा ऐसा करना नैतिक आचरण के खिलाफ है। सीनियर अधिकारियों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि पुलिस विभाग अपना सही काम करें। वहीं ट्रैफिक विभाग के कुछ कर्मीयों ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि पुलिस विभाग द्वारा सभी ब्रांचों के कर्मियों को बेचने के लिए टिकटों की कॉपियां दी गई है। लेकिन कर्मी टिकटें देने में किसी वाहन चालक के साथ जबरदस्ती नही कर रहे। अगर कोई अपनी मर्जी से टिकटें लेना चाहता है तो उसे दे रहे है। वही सीनियर अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों द्वारा सरस मेले की टिकटें बेचने जैसे मामले को नकारा है।