लुधियाना में DC ने अधिकारियों को सख्त आदेश किए जारी, जानें क्यों
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 04:34 PM (IST)

लुधियाना (पंकज, अनिल): मानसून के मौसम में बाढ़ की संभावना के मद्देनजर जिलाधीश हिमांशु जैन ने सभी विभागों के अधिकारियों से एक उच्चस्तरीय बैठक कर बाढ़ से बचाव के लिए विभागों की तैयारियां की समीक्षा की। इस मीटिंग में ए.डी.सी. अमरजीत बैंस, शिखा भगत, कुलप्रीत सिंह, एस.डी.एम.,ड्रेनेज विभाग, नगर निगम, एन.डी.आर.एफ., बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, हैल्थ विभाग, खेतीबाड़ी विभाग, जंगलात, जल विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
डी.सी. ने बाढ़ से सुरक्षा के इंतजामों की विस्तार से समीक्षा की जिसमें बांधों, ड्रेनेज प्रणाली की स्थिति की जांच शामिल थी, उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पानी निकालने वाले पम्प, जैनरेटर, बचाव किश्तियों और जरूरी सामान का प्रबन्ध व उन्हें जांचने के आदेश दिए ताकि जरूरत की स्थिति में उन्हें बाढ़ वाले स्थान पर लगाया जा सके।
उन्होंने कहा कि जिले में पहले ही जिला और उपमंडल स्तर पर 24 घंटे कंट्रोलरूम स्थापित किए जा चुके हैं जो बाढ़ से जुड़ी हर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने बाढ़ की स्थिति में बेघर होने वाले नागरिकों के लिए अस्थायी शैल्टर होम बनाने और उनमें भोजन, पीने के पानी, बिस्तरों और सैनिटेशन की सहूलियतों को यकीनी बनाने के निर्देश दिए।
जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में संभावित बाढ़ वाले क्षेत्रों की जांच करें जिससे समय पर उचित कदम उठाए जा सके। उन्होंने हैल्थ विभाग को पानी से जुड़ी बीमारियों और बाढ़ की स्थिति में एम्बुलैंस, दवाइयों और अन्य जरूरी सामान की उचित तैयारी रखने के निर्देश दिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here