पावरकॉम ने जारी किए बरसात के कारण हुई तबाही के आंकड़े, जानें कितना हुआ नुकसान

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 01:36 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): पंजाब की औद्योगिक नगरी में गत 4 दिनों तक लगातार हुई बरसात के कारण मची तबाही से पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन की विभिन्न डिवीजनों में बिजली के 42 ट्रांसफर और 11 खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं। लोगों की बिजली संबंधी शिकायतों का आंकड़ा 1 लाख से अधिक रहा वही पावरकॉम विभाग को 1.5 करोड़ रुपए के करीब का भारी आर्थिक नुकसान भी पहुंचा।

गत शनिवार की देर रात को शुरू हुई तेज रफ्तार बरसात बुधवार तक लगातार और रुक-रुककर जारी रही जिसके चलते बिजली के फीडर, 11,000 के.वी. और 66 के.वी. के लाइनों में आए तकनीकी फॉल्ट के कारण सप्लाई व्यवस्था ठप्प होकर रह गई। नतीजन शहर के अधिकतर हिस्सों में बिजली की सप्लाई व्यवस्था ठप पड़ गई जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्टेट पावर कार्पोरेशन के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ रविवार को छुट्टी होने के बावजूद सड़कों पर उतरकर मोर्चा संभाला कि लोग अपने घरों में आराम से सो सके।

इस दौरान चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस, डिप्टी चीफ इंजीनियर ईस्ट सुरजीत सिंह डिप्टी चीफ इंजीनियर वैस्ट कुलविंदर सिंह द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई। चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने बताया कि बरसात के दिनों में बिजली संबंधी शिकायतों का आंकड़ा एक लाख से ऊपर पहुंच गया वही पावरकॉम विभाग की 9 विभिन्न डिवीजनों से संबंधित बिजली के 42 ट्रांसफॉर्म और 11 खंबे क्षतिग्रस्त हो गए जिसके कारण पावर कॉम को 1.5 करोड़ रुपए का भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News