Punjab : व्यक्ति को 95,000 का पड़ा बर्गर, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 02:44 PM (IST)

लुधियाना (राम) : शहर के भीड़भाड़ वाले जमालपुर चौक पर रविवार रात हुई चोरी की वारदात ने पीड़ित को 95 हजार रुपए का नुकसान पहुंचाया। शाम करीब 7:30 बजे संदीप कुमार नामक युवक ने अपने दोस्तों के साथ जमालपुर स्थित बर्गर किंग में खाना खाया। खाना खाकर जैसे ही वे बाहर निकले, उनकी एक्टिवा स्कूटी गायब मिली। स्कूटी की डिक्की में कंपनी के करीब 95 हजार रुपए रखे थे। इस तरह एक साधारण बर्गर संदीप को सीधे 95 हजार रुपए का पड़ गया।
पीड़ित ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल की लेकिन शिकायत करने के बावजूद कोई भी मुलाजिम मौके पर नहीं पहुंचा। आखिरकार रात 10 बजे एक पुलिसकर्मी आया और मामले की गंभीरता समझने की बजाय पीड़ित को यह कहकर चलता बना दिया कि जमालपुर थाने जाकर कंप्लेंट दर्ज करवा दें। थाना जमालपुर के एस.एच.ओ. को जब संदीप ने फोन किया तो उन्होंने सोमवार को पीड़ित को बर्गर किंग में बुलाया लेकिन वहां भी कोई ठोस जांच नहीं हुई। न तो सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालने की कार्रवाई की गई, न ही वारदात के तुरंत बाद इलाके की नाकेबंदी की गई। संदीप कुमार का कहना है कि अगर पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वह पुलिस कमिश्नर के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here