पंजाब के हजारों परिवाारों के लिए खड़ी हुई बड़ी परेशानी! फीकी पड़ी त्योहारों की खुशियां

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 02:38 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): पंजाब भर में 18 हजार के करीब राशन डिपो होल्डरों को अप्रैल से लेकर जून तक के 3 महीनों के दौरान गेहूं बांटने की कमीशन राशि नहीं मिलने पर उनके परिवारों के लिए त्योहारों की चमक फीकी पड़ गई है। रक्षाबंधन और 15 अगस्त जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान सभी डिपो होल्डर सरकार के मुंह की तरफ देख रहे हैं कि सरकार द्वारा उनके बैंक खाते में कब कमिशन डाली जाएगी जबकि मौजूदा समय दौरान पंजाब भर के राशन डिपुओं पर जुलाई से सितंबर तक के अगले 3 महीनों की गेहूं बांटने का काम भी लगभग 70 फीसदी तक निपट चुका है जिसके कारण डिपो होल्डरों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं।

पंजाब डिपो होल्डर एसोसिएशन की टीम ने इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा पंजाब भर में 38 लाख स्मार्ट राशन कार्ड धारकों से संबंधित 1.65 करोड़ के करीब सदस्यों को "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना" के तहत फ्री गेहूं बांटने का काम किया जा रहा है जिसमें प्रतिवर्ष 3-3 महीने के अंतराल दौरान 4 बार राशन डिपुओं पर “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” से जुड़े लाभपात्र परिवारों को फ्री गेहूं बांटी जाती है।

उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के समय जहां उनको नमोशी का सामना करना पड़ा है वहीं 15 अगस्त (आजादी दिवस) पर भी उनके परिवारों की कई उम्मीदों पर पानी फिरना तय है। उन्होंने कहा एक तो पहले से ही सरकार द्वारा पंजाब में डिपो होल्डरों को गेहूं बांटने पर मेहनतनामा सिर्फ 90 रु. प्रति क्विंटल के हिसाब से दिया रहा है जो कि देश के अन्य राज्यों के मुकाबले काफी कम है और ऊपर से सही समय पर कमीशन नहीं मिलने पर पंजाब के 18 हजार के करीब डिपो होल्डर आर्थिक मार झेलने को मजबूर हो चुके हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News