पंजाब में बड़ी वारदात! पुलिस थाने के पास ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में लोग
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 01:09 PM (IST)

लुधियाना : पंजाब में एक बार फिर बड़ी वारदात सामने आई है, जहां पुलिस थाने के पास फायरिंग हुई है। आपसी रंजिश के चलते हैबोवाल के अंतर्गत जगतपुरी चौकी क्षेत्र में 2 पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की ओर से करीब एक दर्जन गोलियां चलाई गईं। जांच के दौरान पुलिस को मौके से खाली खोल भी मिले।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि झगड़ा 2 गाड़ियों की टक्कर को लेकर हुआ, जबकि लोगों का कहना है कि रूपेश और प्रियांशु के गुटों में पुरानी रंजिश है। पुलिस ने एक पक्ष की गाड़ी जब्त कर ली है और दूसरे गुट के 5 युवकों को हिरासत में ले लिया है। जांच के बाद पुलिस ने देर रात मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, रूपेश और प्रियांशु के गुटों में किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश है। बुधवार सुबह रंजिश के चलते दोनों आपस में भिड़ गए और इस दौरान दूसरे गुट के लोगों ने रूपेश के गुट पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे रूपेश के हाथ में गंभीर चोटें आईं। रूपेश दोपहर में इसकी शिकायत करने पुलिस के पास गया।
पुलिस चौकी के पास शाम का समय किया तय
सूत्रों का कहना है कि सुबह झगड़े के बाद दोनों गुटों ने शाम 5 बजे संगम चौक के पास एक-दूसरे से मिलने का समय तय किया। दोनों गुट पुलिस से कितने बेखौफ हैं, इसका अंदाजा उस जगह से लगाया जा सकता है जहां उन्होंने मिलने का फैसला किया है, क्योंकि संगम चौक से जगतपुरी पुलिस चौकी कुछ ही दूरी पर है।
वहां पहुंचकर दोनों पक्षों ने आपस में बहस करते हुए फायरिंग कर दी। इस दौरान पेड़ों के अलावा बंद दुकानों के शटर पर भी गोलियों के निशान हैं। जगतपुर चौकी प्रभारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो वाहनों की टक्कर के कारण दोनों गुटों में झगड़ा हो गया और दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस फायरिंग की गई। मौके पर पहुंचकर जांच के दौरान उन्होंने एक वाहन और एक गुट के 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है। दूसरे गुट के लोग गाड़ी लेकर फरार हो गए हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है। मौके से गोलियों के खोल भी बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here