Punjab : ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 05:48 PM (IST)

लुधियाना : शहर में उस समय सनसनी फैल गई, जब दिनदहाड़े कुछ नकाबपोश बदमाशों ने जगराओं स्थित कमल चौक के पास एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, कंडा ज्वैलर नामक दुकान पर बदमाशों ने चलती बाइक से ही गोलियां बरसा दीं। हमलावरों ने दुकान के शीशे को निशाना बनाते हुए कई राउंड फायर किए, जिससे शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। गोलियों की आवाज सुनते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। वारदात के समय दुकान मालिक मौके पर मौजूद नहीं था। दुकान मालिक का कहना है कि वह किसी जरूरी काम से बाहर गया हुआ था और दुकान की देखरेख उसके भतीजे और दो अन्य कर्मियों के हाथ में थी। हमले में फिलहाल कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन घटना के बाद बाजार के अन्य दुकानदारों और स्थानीय लोगों में भारी दहशत का माहौल है।  

वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक फुटेज में दो नकाबपोश युवकों को बाइक पर आते हुए और फायरिंग करते हुए देखा गया है। थाना सिटी के प्रभारी ने बताया कि, "घटना की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग मिले हैं, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News