Punjab: शर्मसार कर देने वाली घटना, 6 साल की बच्ची से अश्लील हरकतें करता बुजुर्ग काबू
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 08:07 PM (IST)

लुधियाना (तरुण): थाना दरेसी के इलाके जसंवत नगर में कार की पीछे एक बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करते एक बुजुर्ग कारीगर को लोगों ने काबू कर थाना दरेसी की पुलिस के हवाले किया है। आरोपी जब बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था, तब इलाके की एक महिला दुकानदार ने शोर मचाया। घटना रविवार दोपहर करीब 2 बजे की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कारीगर एक फैक्टरी में सिलाई का काम करता है जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है। जसवंत नगर इलाके में वह कई वर्षों से अपने बेटे व अन्य रिश्तेदार के साथ किराए के मकान में रहता है। आरोपी ने रविवार को पड़ोस में ही रहने वाली एक 6 साल की बच्ची को टॉफी का लालच देकर बुलाया और उसे कार के पीछे ले जाकर अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी की इस हरकत को वहां एक महिला दुकानदार ने देखा और शोर मचाया जिसके बाद लोगों की भीड़ एकित्रत हो गई। इलाका निवासियों ने बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि बूढ़े अंकल उसे टाॅफी व खाने-पीने का लालच देकर उसके साथ अश्लील हरकतें करते हैं।
इस बात से लोगों में जबरदस्त रोष देखने को मिला। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी जबकि इस दौरान आरोपी वहां से भागकर अपने मकान की छत पर जाकर छिप गया। इलाका निवासी आरोपी को ढूंढते रहे। करीब डेढ़ घंटे बाद आरोपी मकान की छत पर मिला जिसके बाद लोगों ने छित्तर परेड करने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले किया।
इस सबंधी थाना दरेसी प्रभारी बलवंत सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की जांच की जा रही है।