Punjab Big News: टूट गया सतलुज नदी का बांध, बड़ी तबाही, मच गई हाहाकार !

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 12:12 PM (IST)

पंजाब डेस्कः लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सतलुज नदी का धुस्सी बांध गांव ससराली के पास टूट गया है, जिससे आसपास के 14-15 गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। बांध कमजोर होने की वजह से प्रशासन ने पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया था।

अब ससराली कॉलोनी को तुरंत खाली कराया जा रहा है और आसपास के गांवों में भी मुनादी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। बांध टूटने से जिन गांवों में पानी भरने का खतरा है, उनमें ससराली, बूट, रावत, हवास, सीड़ा, बूथगढ़, मंगली टांडा, ढेरी, ख्वाजके, खासी खुर्द, मंगली कादर, मत्तेवाड़ा, मांगत और मेहरबान शामिल हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं और हालात पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News