Punjab: बालीवुड Actor रणवीर सिंह की ''फिल्म'' को लेकर मचा बवाल, जानें क्या है वजह
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 08:26 PM (IST)

लुधियाना : पंजाब में फिल्मों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी-2’ पर विरोध के सुर उठे थे और अब बालीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ भी विवादों में घिर गई है। फिल्म की शूटिंग के दौरान लुधियाना जिले के खेड़ा गांव में कुछ ऐसे सीन फिल्माए जा रहे थे, जहां एक घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा लहराता देखा गया। साथ ही शूटिंग के दौरान ए.के. 47 जैसी हथियारों का प्रदर्शन भी किया गया, जिससे लोगों में नाराजगी फैल गई।
दरअसल लुधियाना खेड़ा गांव में जब रणवीर सिंह की फिल्म की शूटिंग चल रही थी, जहां पर AK-47 जैसी असलहों का खुलेआम इस्तेमाल किया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी विरोध की लहर तेज हो गई है तथा कई तरह के कमैंट्स आ रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी-2’ भी विवादों में घिरी थी, जिसमें एक पाकिस्तानी अभिनेत्री की कास्टिंग पर आपत्ति जताई गई थी। लोगों का कहना था कि देश की मौजूदा हालात में पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्मों में लेना उचित नहीं है। उस समय भी सोशल मीडिया पर दिलजीत को खूब ट्रोल किया गया था।