पंजाब के इस इलाके में मिला बम! मौके पर मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 07:14 PM (IST)

सिधवां बेट (चाहल): लुधियाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ग्रेनेड और हथियारों के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया है। फिलहाल, बम निरोधक दस्ते के जरिए बम को डिफ्यूज करने की प्रक्रिया शुरू की गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने बताया कि सीआईए स्टाफ को मुखबिर की सूचना पर पता चला कि सिधवां बेट इलाके में कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पता चला कि उनके पास हथियार और विस्फोटक हैं। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जब पुलिस पार्टी जंडी से आने वाले कच्चे रास्ते पर गश्त कर रही थी, तभी दूसरी तरफ से आ रही स्कॉर्पियो कार में बैठे लोग पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गए और गाड़ी पीछे की तरफ भगा ली। 

इस बीच उनकी गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई, जिसमें 5 लोग सवार थे। गाड़ी की पिछली खिड़की से निकले एक व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। यह गोली हमारी पुलिस पार्टी के एक जवान की पगड़ी पर लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस पार्टी ने भी गोली चलाई जो उसके पैर में लगी। इससे वह घायल हो गया और एम्बुलेंस बुलाकर घायल व्यक्ति को तुरंत सिविल अस्पताल भेजा गया।

एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में किसी भी पुलिस कर्मी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि अर्जन नाम के व्यक्ति के पास से एक ग्रेनेड भी मिला है। बम निरोधक दस्ते को बुलाकर उसे निष्क्रिय कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 32 बोर की एक पिस्तौल भी बरामद हुई है। एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनसे गहन पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार पता चला है कि वे तरनतारन इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से जो भी संबंधित हैं, हम उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News