OMG! स्कूटी सहित 7 फुट गहरे गड्ढे में गिरा बुजुर्ग, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 06:38 PM (IST)

लुधियाना : शहर में एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग स्कूटी सहित 7 फुट गहरे गड्ढे में गिर गया। बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान हिम्मत (उम्र 65) के रूप में हुई है।
ये मामला लुधियाना के लोहारा रोड से सामने आया है। इस दौरान बुजुर्ग व्यक्ति की टांग में गहरी चोट लगी हैं। इस दौरान जहां पीड़ित की स्कूटी गड्ढे में धंस गई वहीं उसका मोबाइल फोन भी गुम हो गया। यही नहीं कई दस्तावेज व अन्य सामान भी बिखर गया। लोगों के मुताबिक, ये गड्ढा पिछले 2 महीनों से इसी तरह से खुला छोड़ा हुआ है। इसमें सीवरेज की पाइप लीक हो रही है और पानी भरने से इलाके में बदबू फैल रही है।
बुजुर्ग हिम्मत ने बताया कि आज किसी काम से वह लोहारा सत्संग रोड की तरफ जा रहे थे। इस दौरान वहां पर गहरा गड्ढा आ गया और वह खुद को संभाल नहीं पाए और स्कूटी सहित गड्ढे में गिर गए। इस दौरान उनके जरूरी दस्तावेज भी खराब और उनका मोबाइल कहीं गुम हो गया। मौके पर लोगों ने उन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। इस हादसे में उनकी टांग में गहरी चोट लगी हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here