Jalandhar, Ludhiana, होशियारपुर सहित इन शहरों के लिए खतरा! सरकार की बढ़ी चिंता
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 09:43 AM (IST)

पंजाब डेस्कः भाखड़ा डैम में बीते 24 घंटे से जलस्तर 1 फुट बढ़ गया है, जिसने बी.बी.एम.बी. के साथ-साथ पंजाब सरकार की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि मंगलवार को आम दिनों की तुलना में 7 हजार क्यूसेक पानी अतिरिक्त छोड़ते हुए कुल 45 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
इस अतिरिक्त पानी ने पहले में उफान पर चल रहे सतलुज को दहाड़ने पर मजबूर कर दिया और नंगल, रोपड़, जालंधर, होशियारपुर कपूरथला फिरोजपुर और लुधियाना जिलों के कई नए गांवों में पानी घुसना शुरू हो गया। अधिकारिक जानकारी के अनुसार भाखड़ा डैम के जलाशय गोबिंद सागर झील में खतरे का निशान 1680 फुट पर है और बुधवार को झील का जलस्तर 1666 फुट के पार हो गया।
सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार मंगलवार को झील का जलस्तर 1665.06 फुट आंका गया था जो बीते साल 20 अगस्त की 1632.15 फुट था। 20 अगस्त को गोबिंद सागर झील में पानी की आमद 58671 क्यूसेक है, जबकि बीते साल ये आमद 43569 फट थी। 20 अगस्त को भाखड़ा डेम में 40392 क्युसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि बीते साल 20 अगस्त को डैम से 25216 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था।