यार कर गया यार-मार! युवक ने अपने ही दोस्त को दी सनसनीखेज मौ''त, परिवार में मचा कोहराम

punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 01:12 PM (IST)

समराला (बिपिन भारद्वाज) : समराला के निकटवर्ती गांव टोडरपुर में एक दोस्त द्वारा अपने दोस्त को जहरीला व नशीला पदार्थ देकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की (35) निवासी गांव अमरगढ़, थाना खमाणों, जिला फतेहगढ़ साहिब के रूप में हुई है। समराला पुलिस ने आरोपी जुझार सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

friend murder

इस संबंध में, एस.एच.ओ. समराला पवित्र सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव अमरगढ़ निवासी राजवंत कौर का पति बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की (35) सुबह साढ़े दस बजे अपने दोस्त जुझार सिंह उर्फ चिट्टू निवासी नानोवाल कलां के साथ मोटरसाइकिल पर कहीं गया था और समराला थाने के अंतर्गत आते गांव टोडरपुर में मोटर पर आया था, जहां मृतक बिक्रमजीत सिंह के परिवार को उसकी हालत बिगड़ने की सूचना दी गई। परिवार मौके पर पहुंचकर उसे पास के अस्पताल ले गया। उन्होंने बताया कि परिवार ने बिक्रमजीत सिंह विक्की को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई।

थाना प्रमुख पवित्र सिंह ने बताया कि समराला पुलिस को इसकी सूचना मिली थी और गंभीरता से जांच करने पर पता चला कि बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की खेतीबाड़ी करता था और आरोपी जुझार सिंह उमर (22 वर्ष) बेरोजगार था। आरोपी जुझार सिंह ने अपने दोस्त को कोई जहरीला और नशीला पदार्थ दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी जुझार सिंह उर्फ चिट्टू के खिलाफ धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि आरोपी नशे का आदी है या नहीं और यह भी पता लगा रही है कि किसी रंजिश के चलते हत्या की गई है या नहीं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News