नशे में धुत युवकों ने राहगीर पर किया हमला, इलाके में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 10:54 PM (IST)

लुधियाना (गणेश): शहर के राहों रोड पर उस समय दहशत फैल गई जब तीन बाइक सवार युवकों ने एक राहगीर पर तेजधार हथियारों से हमला करना चाहा। बताया जा रहा है कि तीनों युवक नशे की हालत में थे और उन्होंने राह चलते एक व्यक्ति को अपना निशाना बनाया।

PunjabKesari

यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक तेजधार हथियार लेकर राहगीर का पीछा कर रहे हैं। हमला किस वजह से हुआ, यह अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन घटना ने लोगों में डर का माहौल बना दिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर ध्यान नहीं दे रहा है और आंख-कान मूंदकर बैठा है। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और इलाके में सुरक्षा बढ़ाई जाए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News