Ludhiana : देर शाम इस इलाके में फैली दहशत, मौके पर पहुंची पुलिस ही पुलिस

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 09:57 PM (IST)

लुधियाना (राज): इस्लामगंज इलाके में सोमवार शाम मकान निर्माण को लेकर चल रहा विवाद उस वक्त हिंसक हो गया, जब गुस्साए पड़ोसी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवा में गोलियां चला दीं। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

शिकायतकर्ता महिला लकी नारंग ने बताया कि उसका बेटा गली में पड़े पत्थरों को हटा रहा था, ताकि निर्माण कार्य में कोई रुकावट न आए। इसी दौरान पड़ोसी लक्ष्मी नारायण शर्मा मौके पर आ गया और बिना बात के गाली-गलौज करने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने अचानक अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल ली और हवा में दो राउंड फायर कर दिए। गोलियों की आवाज सुनते ही मोहल्ले में हडक़ंप मच गया। मैं और उसका बेटा जान बचाने के लिए तुरंत घर के अंदर भाग गए और खुद को कमरे में बंद कर लिया। उन्होने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही डिवीजन नंबर 2 की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। आरोपी लक्ष्मी नारायण को हिरासत में ले लिया गया है और उसका हथियार भी जब्त कर लिया गया है। वहीं, मोहल्ले में लोग अब भी दहशत के माहौल में हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

एस.एच.ओ. गुरजीत सिंह का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News