Ludhiana में चली गोलियां, डरे सहमे इलाका वासी

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 04:44 PM (IST)

लुधियाना : शहर में फायरिंग की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसियों का आपस में झगड़ा हो गया, जिस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। घटना गत बुधवार रात कनाल एवेन्यू लाहोरा पुल के पास की है।

बताया जा रहा है कि, झगड़े दौरान एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसियों पर 2 से 3 फायर किए। गनीमत रही इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस चौकी मराडो ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए मनदीप बस्सी ने बताया कि उनक पड़ोसी मनदीप जिंदल का ड्राइवर तेज रफ्तार से गले में गाड़ी लेकर निकला। इस दौरान मनदीप बस्सी का बेटा गली में कुत्ते को रोटी डाल रहा था। उसने मौके पर ड्राइवर को कहा कि गाड़ी धीरे चलाओ, लेकिन मालिक ने उपर से कहा कि, गाड़ी ऐसे चलेगी चाहे मालिक से शिकायत कर दो। 

इसके बाद  मनदीप बस्सी अपने साथी रोहित के साथ पड़ोसी मनदीप जिंदल के घर गया और ड्राइवर के बारे में सारी बात बताई। इस दौरान उनके पड़ोसी मनदीप जिंदल ने मौके पर पिस्तौल निकाल कर उन पर तान दी। मौके पर मनदीप बस्सी ने व रोहित ने किसी तरह अपनी जान बचाई। पड़ोसी मनदीप जिंदल ने मौके पर 2 से 3 फायर किए। पूरे में एक वीडियो भी बना है। फिलहाल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि आरोपी पड़ोसी मनदीप जिंदल के पास के पास पिस्तौल लाइसेंसी है या फिर अवैध। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सहम का माहौल है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News