Ludhiana में तलवार की नोक पर फ्रूट विक्रेता से लूट, इलाके में दहशत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 06:32 PM (IST)

लुधियाना : जिले में तलवार की नोक पर लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार मुल्लांपुर दाखा में लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर कल देर शाम एक फ्रूट विक्रेता को लूट का शिकार बनाया गया। 2 अज्ञात लुटेरे फ्रूट विक्रेता के पास आए और तलवार की नोक पर उससे 4200 रुपए और एक मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि पीड़ित अमरनाथ रेहड़ी पर फ्रूट बेचता है और घटना के दौरान वह अपने घर जा रहा था। पूरे दिन की कमाई इस दौरान उसके पास थी। पीड़ित ने बताया एक लुटेरे का चेहरा कपड़े से ढका हुआ था और दूसरे का चेहरा खुला हुआ था, जिसे वह पहचान सकता है। शोर मचाने पर लोग इकट्ठे होने लगे जिससे लूटेरे मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना दाखा की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में खंगालने शुरू कर दिए गए हैं। पुलिस कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News