Ludhiana : कॉस्मेटिक शोरूम पर GST की बड़ी दबिश! मौके पर मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 01:04 AM (IST)

लुधियाना (सेठी) : सेंट्रल जी.एस.टी विभाग की टीम ने सोमवार को स्थानीय सिविल लाइन्स स्थित पवेलियन मॉल के पास मौजूद मशहूर कॉस्मेटिक शोरूम “मणि राम बलवंत राय” पर अचानक दबिश देकर हलचल पैदा कर दी। यह दुकान कॉस्मेटिक उत्पादों और ब्यूटी आइटम्स के लिए शहर में लंबे समय से जानी जाती है, इसलिए जांच की खबर के बाद बाजार में चर्चा तेजी से फैल गई।

सुबह शुरू हुई कार्रवाई के बाद दुकान का मुख्य परिसर, स्टोर और ऑफिस एरिया पूरी तरह सील जैसा दिखाई दिया। टीम करीब कई घंटों तक अंदर मौजूद रही और किसी बाहरी व्यक्ति की एंट्री नहीं दी गई। अधिकारियों ने हालांकि औपचारिक बयान देने से इनकार किया, लेकिन इतना जरूर बताया कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है, इसलिए कोई निष्कर्ष बताना जल्दबाज़ी होगी।
 
कॉस्मेटिक सामग्रियों पर 5 फीसदी, 18 फीसदी व 40 फीसदी तक टैक्स स्लैब लागू होता है। अधिकारियों को संदेह है कि दुकान पर भारी मात्रा में बिक्री होने के बावजूद टैक्स भुगतान और वास्तविक बिक्री आंकड़ों में विसंगतियां हो सकती हैं, इसी के आधार पर टीम ने शुरू से ही कच्ची पर्चियां, हाथों से लिखे बिल, लूज दस्तावेज, सेल-पर्चेज रिकॉर्ड, स्टॉक रजिस्टर और बुक्स ऑफ अकाउंट्स की बारीकी से जांच शुरू कर दी।

सूत्रों का दावा है कि कार्रवाई की बुनियाद पिछले सप्ताह आयोजित “ब्लैक फ्राइडे सेल” से जुड़ी हुई है। उस दौरान दुकान पर असाधारण भीड़, विशेषकर महिला ग्राहकों की लंबी कतारें, सोशल मीडिया व शहर के बाजारों में चर्चा का विषय बनी थीं।
ऐसे हालातों में विभाग ने अनुमान लगाया कि इतनी भारी बिक्री के बाद यदि टैक्स जमा में समानुपातिक वृद्धि नहीं दिखाई देती, तो टैक्स चोरी की संभावना बनती है — यही कारण रहा कि टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
 
कार्यवाही के दौरान कर्मचारियों से पूछताछ और कंप्यूटर सिस्टम व बिलिंग मशीनों का डाटा भी खंगाला गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार जांच कई चरणों में पूरी की जाएगी और जरूरत पड़ने पर दस्तावेज जब्त करने तथा आगे पूछताछ की तैयारी भी की जा रही है। खबर लिखे जाने तक सेंट्रल जीएसटी की टीमें दुकान के भीतर मौजूद थीं और कार्रवाई जारी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News