महानगर की सड़कों का सफर खतरे से खाली नहीं, अब इस इलाके में धंसी Main Road
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 02:47 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): महानगर की सड़कों का सफर खतरे से खाली नहीं है और बारिश के बाद इस तरह के मामले बढ़ गए हैं जिसके तहत पक्खोवाल रोड के बाद अब मॉडल टाऊन में मेन रोड धंस गई। यह प्वाइंट मिंटगुमरी चौक में लायलपुर स्वीट के बिल्कुल नजदीक स्थित है, जो सड़क सुमन अस्पताल से दीप अस्पताल की तरफ जाती है जहां एकाएक कई फुट गहरा गड्ढा पड़ गया, गनीमत यह रही कि उस समय वाहनों की आवाजाही न होने की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ।
इस संबंध में सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम द्वारा रास्ता बंद करके गड्ढे की खुदाई की गई। इस दौरान सीवरेज की पाइप में लीकेज होने की वजह से मिट्टी धंसने की बात सामने आई है जहां नगर निगम मुलाजिमों द्वारा मैनहोल को रिपेयर किया जा रहा है। इससे पहले रास्ता बंद होने की वजह से लोगों को काफी देर तक ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ा जिसे लेकर स्थानीय लोगों और राहगीरों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखने को मिली। उनका कहना है कि हर साल बारिश के दौरान इस तरह के हादसे होते हैं लेकिन नगर निगम द्वारा स्थायी समाधान नहीं किया जाता।
रोक के बावजूद जारी है अंडरग्राऊंड केबल डालने के लिए मशीनों से सड़कें खोदने का काम
बारिश के मौसम के दौरान सड़कें धंसने के मामले सामने आने के बाद नगर निगम के मेयर-कमिश्नर द्वारा अंडरग्राऊंड केबल डालने के लिए मशीनों से सड़कें खोदने का काम बंद करने के आर्डर जारी किए गए थे लेकिन यह काम रोक के बावजूद जारी है और बी. एंड आर. ब्रांच के अफसरों से मिलीभगत से हाल ही में बनी सड़कों को तोड़ा जा रहा है जिससे सड़कों के नीचे से गुजर रही पानी-सीवरेज की लाइन को नुकसान होने से लीकेज के बाद मिट्टी व सड़कें धंसने की समस्या आ रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here