Ludhiana : सड़क हादसा, तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने कार चालक को मारी टक्कर

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 12:17 AM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना पी.ए.यू. की पुलिस ने एक तेज रफ्तार टिप्पर चालक के खिलाफ कार चालक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने का मामला दर्ज किया गया है, जिस बारे में जानकारी देते हुए थानेदार हरचरण सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता सर्वप्रीत सिंह पुत्र हिम्मत सिंह वासी गांव भट्टा धुआ हबडां रोड ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 26 जुलाई को वह अपनी मारुति जेन कार में सवार होकर लुधियाना की तरफ जा रहा था और इसी दौरान मलकपुर के पास एक तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने उसकी कार को टक्कर मार दी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए लुधियाना के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।

जांच अधिकारी ने बताया कि टिप्पर चालक मेहर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह वासी रसूलपुर रायकोट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News