जालंधर के बाद लुधियाना में भी अजीबो-गरीब चालान, कार चालक को थमा दिया हेलमेट का जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 03:31 PM (IST)

लुधियाना : पंजाब में ट्रैफिक पुलिस के अनौखे कारनामे सामने आ रहे हैं। जालंधर के बाद अब लुधियाना में भी गाड़ी में बैठे चालक का चालान काट दिया गया, जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, लुधियाना में भी एक गाड़ी चालक का हेलमेट का चालान काट दिया गया है।  

चालक की पहचान हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है, जिसने बताया कि इस घटना को लेकर  जब वह ट्रैफिक पुलिस के दफ्तर में गया तो उन्होंने कहा कि ये गलती से हो गया है। इसे बहुत जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। लेकिन काफी दिन बीत जाने के बावजूद इसे ठीक नहीं किया गया। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी गाड़ी नंबर (पीबी 10 एचयू 5476) घर का बाहर खड़ी थी जिसका पुलिस ने हेलमेट का चालान काट दिया। पूरा घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। 

बता दें कि इससे पहले ऐसी घटना जालंधर से सामने आई थी, जहां एक गाड़ी सवार  का हेलमेट का चालान काट दिया गया। इस दौराव व्यक्ति ने डीजी लाकर में खे अपने दस्तावेज ट्रैफिक पुलिस को दिखाए लेकिन उन्होंने इसे मानने से इंकार कर दिया और चालक का आरसी, लाइसेंस और हेलमेट का चालान काट दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News