Bullet पर पटाखे न बजाने पर भी होगा चालान! आप भी एक बार पढ़ लें ये खबर

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 07:00 PM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर सन्नी): अगर आपके बुलेट बाइक से पटाखे चाहे बजे चाहे ना, लेकिन अगर साइलेंसर बदली है तो चालान होगा ही। आम लोगों के मन में इस बात का संशय है कि उनके बुलेट से पटाखा नहीं बजता, लेकिन उसकी आवाज जरूर तेज है। यह भी मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों के उलट है। किसी भी वाहन का साइलेंसर नहीं बदलवाया जा सकता। देखा गया है कि लोग नया बुलेट बाइक लेते ही उसका साइलेंसर बदली करवा देते है। जिससे बुलेट बाइक की आवाज में तेजी आ जाती है और साथ ही अगर इंजन का बटन लगातार ऑन और ऑफ करें तो पटाखे जैसी आवाज आती है। हालांकि बाजार में अब कुछ ऐसे साइलेंसर भी आ गए है जिससे सिर्फ आवाज ही तेज होती है लेकिन पटाखे नही बजते। पर ऐसे तेज आवाज वाले साइलेंसर भी नियमों की कसौटी पर खड़े नहीं उतरते और मॉडिफाई साइलेंसर के भी पुलिस चालान कर सकती है।

बीते सप्ताह बस स्टैंड रोड पर बिगड़ गया था मामला 

बता दे कि बीते सप्ताह बस स्टैंड रोड पर एक बुलेट बाइक का चालान करते समय पुलिस अधिकारी और चालक के बीच मामला बिगड़ गया था, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। चालक का कहना था कि उसका बुलेट बाइक पटाखे नहीं मारता, इसलिए पुलिस गलत चालान कर रही है। जबकि उसने साइलेंसर मॉडिफाई किया हुआ था जिसके कारण ट्रैफिक अधिकारी ए.एस.आई. जसमेल सिंह ने उसका चालान कर दिया। जिसके बाद युवक भड़क गया और जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस वीडियो पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया भी आई।

PunjabKesari

इस वर्ष 176 के चालान, 5 हजार है जुर्माना राशि 

ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस वर्ष 176 लोगों के साइलेंसर मॉडिफाई करने के जुर्म में चालान किए गए है, जिसका जुर्माना सरकार द्वारा 5 हजार रुपए नियत किया गया है। पुलिस द्वारा जनवरी माह में 24, फरवरी में 30, मार्च में 21, अप्रैल में 16, मई में 30, और जून माह में 55 मोडिफाई साइलेंसर के चालान किए है। 

चालान का विरोध कर वीडियो बनवाने वाले युवक की हुई शिकायत 

इस सारे मामले में ट्रैफिक अधिकारी ए.एस.आई. जसमेल सिंह द्वारा चालान का विरोध करने बुलेट बाइक चालक की शिकायत भी थाना डिवीजन नंबर 5 को की गई है। जसमेल सिंह द्वारा उक्त युवक द्वारा ड्यूटी के दौरान दुर्व्यवहार करने की शिकायत की गई है। लेकिन इस शिकायत पर फिलहाल कोई कार्रवाई शुरु नही हुई। 

मोडिफाई साइलेंसर भी नियमों के उल्ट- ए.सी.पी. गुरप्रीत 

इस बारे में बात करने पर ए.सी.पी. ट्रैफिक गुरप्रीत सिंह का कहना है कि कई लोगों ने अपने बुलेट बाइक पर साइलेंसर मॉडिफाई करवा रखे हैं जो नियमों के उलट है। मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार किसी भी वाहन के असल पार्ट्स के साथ छेड़खानी नही की जा सकती। अगर किसी बुलेट बाइक का साइलेंसर पटाखे नहीं बजाता, लेकिन आवाज तेज करवाने के लिए साइलेंसर मॉडिफाई करवाया गया है तो उसका भी चालान होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News