पंजाब की सड़कों पर चलानी हैं गाड़ी तो जरा संभल कर, ऐसा कटेगा तगड़ा चालान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 03:46 PM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर सन्नी): लुधियाना से मालेरकोटला की तरफ जा रही एक ओवरस्पीड फॉर्च्यूनर गाड़ी में चालक ने 4 हूटर लगा रखे थे। नाके पर पुलिस द्वारा चालक का बिना ड्राइविंग लाइसेंस, अनाधिकृत रूप से हूटर का प्रयोग तथा ओवरस्पीड के जुर्म में चालान किया गया है।

जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा मालेरकोटला रोड पर ए एस आई नीलकंठ की अगुवाई ओवरस्पीड वाहनों की जांच के लिए स्पीड राडार मशीन की सहायता से चालान किए जा रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि लुधियाना से मालेरकोटला की तरफ जाने वाली सड़क पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के चालक द्वारा लगातार हूटर का प्रयोग और गाड़ी हवा की गति से दौड़ाई जा रही है। 

नाके पर पुलिस द्वारा जब उसे रोका गया तो मौके पर चालक अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं दिखा पाया। गाड़ी की जांच की तो उसमें एक नहीं बल्कि 4 हूटर लगे थे। ट्रैफिक पुलिस द्वारा उक्त चारों हूटर उतरवा दिए गए है। इसके साथ ही चालक का बिना ड्राइविंग लाइसेंस, हूटर का प्रयोग तथा ओवरस्पीड के जुर्म में चालान किया गया है।  नाका इंचार्ज ए.एस.आई. नीलकंठ ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा ओवरस्पीड वाहनों तथा नियमों के उलट चलने वाले चालकों के लगातार चालान किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News