Punjab : जेल विभाग में बड़ा फेरबदल, इन पुलिस अधिकारियों को Promotion
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 11:05 PM (IST)

लुधियाना (स्याल) : पंजाब जेल विभाग द्वारा 3 पुलिस आफिसरों को पदोन्नति दी गई है। बताया जा रहा है कि जेल विभाग ने एआईजी को डीआईजी (जेल) एस.पी को सुपरीटेंडेंट(जेल) व इंस्पेक्टर को डिप्टी सुपरिटेंडेंट (जेल) पदोनित किया गया है। अतः जिन अधिकारियों को प्रमोशन दी गई है, उनके नामों की लिस्ट निम्न है।