Punjab : लुधियाना में नाबालिग लड़कियों के अगवा होने की घटनाएं बढ़ी, खौफ के साए में लोग

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 07:27 PM (IST)

लुधियाना  (पंकज) : थाना ढाबा के अधीन पड़ते सुन्दर नगर एरिया में रहने वाली एक और नाबालिगा के अगवा होने संबंधी मिली शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बता दें कि शिमलापुरी और ढाबा एरिया में पिछले कुछ माह के भीतर कई नाबालिग लड़कियों के अगवा होने संबंधी मामले दर्ज हुए है। चंद दिन पहले भी पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में घर से पढ़ने के लिए निकली युवती के संदिग्ध परस्थितियों में लापता होने का मामला दर्ज किया था, जिसके बाद अब ढाबा पुलिस ने सीमा देवी पत्नी नंद किशोर की शिकायत पर आरोपी अमन कुमार पुत्र रवि सिंह निवासी आजाद नगर के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर अगवा करने के आरोप में नामजद किया है। पीड़िता का कहना है की उसकी बेटी 13 जुलाई की दोपहर अचानक घर से कही चली गई , जिसका कोई पता ना चलने पर जब उन्होंने जाँच पड़ताल की तो सामने आया कि आरोपी अमन उसकी बेटी को अगवा कर कही ले गया है। पुलिस ने आरोपी और पीड़िता की तलाश शुरू कर दी है।

वहीं ढाबा पुलिस ने भी एक नाबालिग को अगवा करने के मामले संबंधी मिली शिकायत की जाँच के बाद तीन आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में बसंत नगर निवासी सुशीला देवी पत्नी राज शेखर ने आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग बेटी जो की संदिग्ध परस्थितियो में लापता हो गई थी, जिसकी तलाश दौरान परिवार को पता चला की इलाके के ही रहने वाले तीन आरोपियों ने उसकी बेटी को बहला फुसला कर अगवा किया है। इस मामले की हुई जाँच के बाद शिकायतकर्ता द्वारा लगाए आरोपों की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपियों नरेश कुमार पुत्र सोनू , सुरजीत सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह और बलविंदर सिंह बिल्लू निवासी बसंत नगर खिलाफ नाबलिग को अगवा करने के आरोप में नामजद किया है ।

ऐसा ही एक और ताजा मामला थाना शिमलापुरी के अधीन पड़ते हरकृष्ण नगर से संबंधित है , जहां रहने वाली उषा रानी पत्नी अशोक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया की उसकी 16 वर्ष की नाबालिग बेटी 14 जुलाई को अचानक घर से कही चली गई, काफी ढूढ़ने का प्रयास करने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। इसी दौरान उनको पता चला कि कार्तिक बहमन नाम का एक युवक उसकी बेटी को बहला फुसला कर अगवा कर ले गया है । आरोपी कहां का रहने वाला है, इसकी भी कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News