पंजाब में दो गुटों के बीच खूनी झड़प, पुलिस चौकी के पास चली गोलियां

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 10:47 PM (IST)

लुधियाना (गौतम/ऋषि): हैबोवाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जगतपुरी चौकी इलाके में बुधवार को दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश के चलते हिंसक झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से करीब दर्जन भर गोलियां चलाई गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान वहां से खाली कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने एक गाड़ी को जब्त कर लिया है और एक गुट के पांच युवकों को हिरासत में लिया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, रूपेश और प्रियांशु नाम के दो युवकों के गुटों में काफी समय से आपसी रंजिश चली आ रही है। बुधवार सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बात चाकूबाज़ी तक पहुंच गई। इस दौरान रूपेश के हाथ में गंभीर चोटें आईं। घायल होने के बाद रूपेश पुलिस में शिकायत दर्ज कराने चला गया।

सूत्रों का कहना है कि सुबह की झड़प के बाद दोनों गुटों ने आपस में शाम 5 बजे संगम चौक के पास मिलने का समय तय कर लिया था। यह जगह जगतपुरी पुलिस चौकी से ज़्यादा दूर नहीं है, फिर भी दोनों गुट बिना किसी डर के वहां पहुंचे और बहस के बाद गोलियां चलने लगीं। इस फायरिंग में किसी के जान का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन बंद दुकानों के शटर और पास के पेड़ों पर गोलियों के निशान मिले हैं।

जगतपुरी चौकी के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें शुरू में दो गाड़ियों की टक्कर की सूचना मिली थी, लेकिन जांच में मामला आपसी रंजिश और फायरिंग का निकला। पुलिस ने एक गाड़ी जब्त की है और एक गुट के पांच युवकों को हिरासत में लिया है, जबकि दूसरा गुट कार लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल से गोलियों के खाली खोल भी बरामद किए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News