पंजाब विधानसभा में पास विधेयक पर CM Mann की बड़ी अपडेट, तालियों से गूंज उठा पंडाल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 03:43 PM (IST)

लुधियाना : पंजाब में बैलगाड़ियों की दौड़ का रास्ता साफ हो रहा है। आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब विधानसभा द्वारा पारित पंजाब पशु क्रूरता निवारण (पंजाब संशोधन) अधिनियम-2025 राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति को भेज दिया गया है। उन्होंने लोगों से कहा कि जैसे ही राष्ट्रपति द्वारा विधेयक पर हस्ताक्षर करके उसे भेजा जाएगा, आप उसी दिन अपने नारे-बग्गे सजा लें। यह बात सुनते ही पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा।
आज लुधियाना में एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किला रायपुर के खेलों का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाबियों के खेलों के प्रति प्रेम को कोई नहीं रोक सकता। कोई भी कानून बैलगाड़ियों के ट्रैक के जाम तो कर सकता है लेकिन उन्हें रोक नहीं सकता। ये हमारी विरासती खेल हैं। उन्होंने कहा कि यह विधेयक विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ और फिर राज्यपाल के पास गया। उन्होंने राज्यपाल से बात की और विधेयक को औपचारिक मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि विधेयक में यह भी प्रावधान किया गया है कि रेस के दौरान ड्राइवर के हाथ में डंडा आदि नहीं होना चाहिए, उसे शाबाशी देकर भगा सकते हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here