पंजाब के इन कर्मचारियों को नौकरी से फारिग करने की तैयारी! कभी भी हो सकता है बड़ा Action

punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 06:23 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): बिजली मीटरों की रीडिंग के दौरान सॉफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ कर अपनी जेबें भरने वाले 40 के करीब आरोपी कर्मचारियों को पावरकॉम के अधिकारी नौकरी से फारिग करने सहित बिजली विभाग को पहुंचाए गए आर्थिक नुकसान की भरपाई करने की कार्रवाई करने में जुट गए हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक पावरकॉम विभाग के ईस्ट, वैस्ट और सब अर्बन सर्कल सहित खन्ना, दोराहा आदि इलाकों में तैनात कर्मचारियों के खिलाफ अधिकारियों का जल्द बड़ा एक्शन होगा।

पंजाब केसरी में इस संबंधी प्रकाशित समाचार के बाद हरकत में आए पावरकॉम आई.टी. सैल के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की तो इस दौरान कई हैरानीजनक खुलासे हुए। अधिकारियों द्वारा छुट्टी वाले दिन और देर रात तक सभी शकी बिलों को खंगाला गया जिसमें उपभोक्ताओं को फर्जी बिल जारी करने वाले कई मीटर रीडर आरोपी पाए गए हैं। ऐसे सभी कर्मचारियों की पावरकॉम अधिकारियों द्वारा लिस्ट तैयार कर ली गई है। लुधियाना जिले में इनकी कुल संख्या 40 से 50 के करीब बताई जा रही है।

उधर घोटाला मामले में शामिल सभी आरोपी अपनी खाल बचाने के लिए अपने राजनीतिक आकाओं की शरण में पहुंच गए हैं ताकि मामले को दबाया जा सके। वहीं पावरकॉम सैंट्रल जोन के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने कहा कि पावरकॉम विभाग के सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई करने सहित नुकसान की भरपाई भी संबंधित कर्मचारियों से की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News