लुधियाना की होजरी गारमेंट इंडस्ट्री के सामने खड़ी हुई नई मुसीबत, चिंता में व्यापारी
punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 01:02 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : कच्चे मॉल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी और लेबर की कमी की वजह से पहले से ही परेशान लुधियाना की होजरी गारमेंट इंडस्ट्री के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है। लुधियाना की बिगड़ती कानून व्यवस्था को अगर समय रहते दुरुस्त न किया गया तो त्यौहार के सीजन में चलने वाला व्यापार एक दम ठप हो सकता है।
ताजा मामला थाना डिवीजन नंबर 3 के एरिया में बाहर से आने वाले व्यापारियों के साथ आए दिन हो रही स्नैचिंग की वारदातों का है। लेकिन थाना पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। रविवार की सुबह धर्मशाला का एक व्यापारी इस्लामिया स्कूल रोड पर खरीददारी करने पहुंचा था। इस दौरान जब वह किसी से बात कर रहा था तो पीछे से मोटरसाइकिल सवार स्नैचरों ने उसका मोबाइल छीना और फरार हो गए। व्यापारी लुटेरों के पीछे भी भागा लेकिन लुटेरे तेजी से निकल गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह पहला मामला नहीं है आए दिन इस क्षेत्र में ऐसी स्नेचिंग होती रहती हैं लेकिन संबंधित पुलिस का इस पर कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में अब व्यापारियों को अपना व्यापार चलाने के साथ ग्राहकों की सुरक्षा की चिंता भी होने लगी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here