कीड़े मार दवाइयों के 677 पार्सल खुर्द-बुर्द किए

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 11:40 AM (IST)

लुधियाना(महेश): पटना व बिहार में कीड़े मार दवाइयों के भेजे गए 1514 पार्सलों में से 677 पार्सल खुद-बुर्द करने के आरोप में डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने हरी करतार कालोनी के राम अवतार की शिकायत पर विभिन्न मामलों में 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। 

 

राम ने बताया कि उसने पटना साहिब कीड़े मार दवाई भेजने के लिए गांव चौड़ा के विक्की के ट्रक में 710 पार्सल और बिहार भेजने के लिए पाठनकोट के भूपिंदर के ट्रक में 804 पार्सल लोड करवाए थे। इसमें विक्की ने पिं्रस के साथ मिलकर 311 पार्सल और भूपिंदर ने सह चालक रविंदर सिंह की मदद से 366 पार्सल रास्ते में ही खुर्द-बुर्द कर दिए। ऐसा करके आरोपियों ने उसके साथ सोची समझी साजिश के तहत धोखाधड़ी की है और उसे संदेह है कि आरोपियों ने उसकी दवाई किसी को बेच दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News