स्कूटर सवार बाप-बेटी टक्कर मारने का मामला, एक महीने बाद हुई पुलिस कार्रवाई
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 12:11 PM (IST)
लुधियाना (ऋषि): स्कूटर सवार बाप-बेटी को ओवरस्पीड कार ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। इस मामले में थाना मॉडल टाऊन की पुलिस ने एक महीने बाद अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में ललित आनंद निवासी शिमलापुरी ने बताया कि गत 16 दिसंबर को अपनी बेटी के साथ घर जा रहा था। जब दुगरी रोड़ क्रास कर रहे थे तो तभी सफेद रंग की कार सवार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए और स्कूटर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here