धमकाने व जान से मारने की धमकियां देने के आरोप, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 10:56 AM (IST)

मुल्लांपुर दाखा : थाना दाखा की पुलिस ने सुखदेव सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी कैलपुर रोड़ मुल्लांपुर मंडी दाखा के बयानों पर तेजिन्द्र सिंह अरोड़ा, मनजीत सिंह पुत्र बख्तावर सिंह निवासी लुधियाना व इंजहार आलम पुत्र हालिम आलम हाल निवासी गहौर व अज्ञात व्यक्ति खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्त्ता ने अपने बयानों में आरोप लगाया कि मैं प्रापर्टी का कारोबार करता हूं। एक प्लाट लगभग 2175 वर्ग गज का सौदा करमजीत कौर पत्नी सरदूल सिंह पुत्र गुरदेव सिंह के साथ की हुई है। यह प्लाट आर.ए.सी. कार शोरूम के सामने फिरोजपुर लुधियाना पर स्थित है जिसकी मैंने कुछ समय में रजिस्टरी करवानी है। यह सौदा करने के बाद मेरे पास एक प्रापर्टी डीलर, तेजिन्द्र अरोड़ा आया व उसने मुझे बताया कि यह प्लाट मनजीत सिंह पुत्र बख्तावर सिंह के पास बयाने पर है।

उसने बताया कि इस प्लाट के सौदे में से बाहर हो जाएं हमें कम कीमत पर लेने दो। यह आपके लिए अच्छा होगा। जब मैंने बात नहीं मानी तो 2 जून को 12.14 बजे फोन आया। एक आदमी नेे कहा कि मास्टर जी आपने प्लाट आर.ए.सी. कार के सामने खरीदा है उस तरफ देखना भी नहीं। उसी काल में एक और व्यक्ति ने कहा कि अगर रजिस्टरी करवाने की सोची भी तो तेरा काम कर देना है और गाली गलौच करने लगा। उसके बाद मैं एस.एस.पी. दफ्तर इसकी शिकायत देने चला गया वहां पर भी मुझे काल आती रही। वहीं मुझे तेजिन्द्र अरोड़ा का फोन आया व उसने बातचीत की है।

मैंने उनको पास ही बैठा हूं अगर बात करनी है तो बताओ उनको लग रहा था कि मैं धमकियां के बाद उनकी शर्तें मान लूंगा। जब 4 बजे फोन की लोकेशन निकाली गई तो इसकी लोकेशन पाइप फैक्टरी नजदीक गहौर, फिरोजपुर रोड लुधियाना के पास आ रही थी। यह सिम इंजहार आलिम पुत्र हालिम आलम के नाम पर है। इंस्पेक्टर शरणजीत सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News