पंजाब के लिए अगले 3 घंटे भारी! लुधियाना, फाजिल्का, बरनाला....

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 04:14 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अगले 3 घंटों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। राज्य में तेज आंधी, बिजली गिरने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

विभाग के अनुसार  बरनाला, बठिंडा, फाजिल्का, होशियारपुर, लुधियाना, रूपनगर, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर के जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार है।  ऐसे में विभाग द्वारा लोगों को सलाह दी जाती है कि वे खुले स्थानों पर जाने से बचें, पेड़ों और कच्चे ढांचों से दूर रहें, और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। साथ आपात स्थिति में 112 (पंजाब एस.डी.एम.ए.)में तुरंत संपर्क करें। 

बता दें कि इससे पहले विभाग द्वारा 10-11 मई को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की चेतावनी जारी की जा चुकी है। इसके अनुसार अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, होशियारपुर, रोपड़, नवांशहर, मोहाली, पटियाला, बरनाला, संगरूर, गुरदासपुर और फतेहगढ़ साहिब अलर्ट जारी किया गया है। यहां बिजली व तूफान की चेतावनी जारी की गई है। वहीं अगले 3 दिन पंजाब के तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी और गरज के साथ बारिश हो सकती है।        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News