गुस्साए युवकों ने महिला के साथ की मारपीट तो पति ने पुलिस में की शिकायत और फिर...
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 02:42 PM (IST)
लुधियाना (गौतम) : करनैल सिंह नगर में रजिंश के चलते एक युवक ने महिला से गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया । जब उसके पति ने थाना दुगरी में उक्त युवक के खिलाफ शिकायत दी तो गुस्साए युवक ने अपने साथियों समेत उसके पति पर भी हमला कर उसे जख्मी कर दिया । उसकी पहचान सुआ रोड करनैल सिंह नगर के रहने वाले मोनू के रूप में की गई है ।
पुलिस ने मोनू के बयान पर राहुल व उसके 9 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया । मोनू ने पुलिस को बताया कि रजिंश के चलते सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खी ने उसकी पत्नी रेखा के साथ गाली गलौच करते हुए थप्पड़ मारते हुए र्दुव्यवहार किया था जिसके चलते उसने सुक्खी के खिलाफ पुलिस को शिकायत कर दी। इसी बात से गुस्साए उक्त लोगों ने अगले दिन उसे रास्ते में घेर कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी और जान से मारने की धमकियां देते हुए भाग निकले ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here