Punjab : स्कूल टीचर पर आया युवक का दिल, एकतरफा प्यार में कर दीं हदें ...
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 05:37 PM (IST)
लुधियाना : लुधियाना में एक युवक द्वारा स्कूल टीचर को टार्चर करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जगराओं के एक निजी स्कूल की महिला शिक्षिका को एक युवक द्वारा लगातार परेशान किए जाने के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। अध्यापिका ने शिकायत में बताया है कि आरोपी उसका लगातार पीछा करता है और 5 सितंबर 2022 को भी आरोपी ने जगराओं में उसे घेर लिया और उसका टिफिन और पर्स छीन लिया। पीड़िता ने बताया कि जब वह स्कूल जाती है या परिवार के साथ कहीं बाहर जाती है, तो आरोपी उसका पीछा करता है और अपहरण करने और तेजाब से फेंकने की धमकी देता है। 1 दिसंबर 2024 को आरोपी ने फिर पीड़िता के पिता के मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौच की। इतना ही नहीं आरोपी पिछले 2 सालों से उसका पीछा कर रहा है और लगातार उसे दोस्ती के लिए तंग परेशान कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने टीचर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान जोधा सिंह उर्फ ग्रिड निवासी गांव नत्थोवाल के रूप में हुई है। महिला टीचर मुस्लिम समुदाय से संबंध रखती है और गांव झोरड़ा के एक स्कूल में पढ़ाती है।
वहीं मामले बारे थाना हठूर के एएसआई बलजिंदर सिंह का कहना है कि महिला टीचर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बहुत जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होगा।1 दिसंबर 2024 को आरोपी ने फिर पीड़िता के पिता के मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौच की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।