पंजाब में छुट्टियों के बीच Teachers को School बुलाया तो होगा Action, पढ़ें नए आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 02:30 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन और स्कूलों के संचालन को प्रभावित कर दिया है। राज्य के कई हिस्सों में सड़कें जलमग्न हैं और निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण बच्चों के लिए स्कूल पहुंचने और वापस लौटने में भारी कठिनाई हो रही है। इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्यभर के सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी, सैकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है।
वहीं सरकार के सख्त आदेशों के बाद जिला शिक्षा अधिकारियों ने यह साफ किया है कि स्कूल बंद का मतलब बंद है कोई भी स्कूल इस दौरान अध्यापकों को भी नहीं बुलाएगा। स्कूल प्रशासन अध्यापकों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं करेगा और यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डी.ई.ओ. ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में किसी भी तरह का नुकसान न हो, इसके लिए स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर सकते हैं जिसके लिए अध्यापक घरों से ऑनलाइन क्लासेज पढ़ा सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here