Big News : Weather Alert के बीच पंजाब में सभी स्कूल इतने दिनों तक बंद
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 05:57 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात बेहद गंभीर कर दिए हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और निचले इलाकों में पानी भरने से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थिति को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 30 अगस्त तक छुट्टी घोषित कर दी है। पंजाब सरकार ने 27 से 30 अगस्त तक स्कूल बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस संबंध में खुद ट्वीट कर जानकारी सांझा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार बरसात से आम लोगों की सुरक्षा और बच्चों की सेहत को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। सी.एम. मान ने लिखा कि मौजूदा हालात में बच्चों का स्कूल आना-जाना सुरक्षित नहीं है, इसलिए 30 अगस्त तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
भारी बारिश के कारण पंजाब के होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, फगवाड़ा, गुरदासपुर, पठानकोट और कई अन्य जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। कुछ स्थानों पर पानी घरों और खेतों में घुस आया है। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है और राहत कैंप भी बनाए जा रहे हैं। पंजाब सरकार ने बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के लिए पूरे प्रबंध कर रखे हैं।