लुधियाना में कम्प्रैशर फटने से 5वीं के छात्र की मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 03:22 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): थाना डाबा के इलाके में रविवार को पीपल चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 2 घंटे तक लगातार हवा भरे जाने पर ओवर होकर कम्प्रैशर फट गया। ब्लास्ट इस कदर खतरनाक था कि जिस रेहड़े पर कम्प्रैशर पड़ा था उसके पास खड़े कई साइकिलों के परखच्चे उड़ गए, जबकि कम्प्रैशर 30 फुट पीछे जा गिरा। 

इस हादसे में एक 5वीं कक्षा के छात्र अमित कुमार (11) के सिर में लोहे की पत्ती घुसने से उसकी मौत, जबकि हवा भरवाने आए रेहड़ी चालक यशपाल (35) समेत दोनों दुकानदार मिक्की (20) व 8वीं कक्षा में पढऩे वाला उसका छोटा भाई सिक्की (15) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दुकान के बाहर बैठा मृतक का पिता जतिन्द्र यादव बाल-बाल बच गया। घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया गया।मृतक के पिता जतिन्द्र यादव वासी मोहिन्द्र नगर लोहारा ने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल-स्कूटर रिपेयर की दुकान है, जो 5 वर्ष पहले किराए पर ली थी। दुकान मालिक ने दुकान के आगे सोनू नामक युवक को पंक्चर की रेहड़ी लगाने के लिए जगह दी थी।  फिलहाल पुलिस ने पिता के बयान पर धारा-174 की कार्रवाई कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News