बिना कोई नोटिस दिए उजाड़ दिया गरीबों का कारोबार

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 11:31 AM (IST)

लुधियाना(स.ह.): फोकल प्वाइंट जीवन नगर पुलिस चौकी के साथ व फेज-7 को जाने वाली रोड पर अवैध ढंग से बनी हुई दुकानों एवं खोखों आदि पर पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कार्पोरेशन का बुल्डोजर चला। आप्रेशन के दौरान नगर निगम तह बाजारी विभाग व बिल्डिंग शाखा की टीमें शामिल थीं। आप्रेशन जीवन नगर चौक से फेज-7 को जाने वाली रोड तक चला। बुल्डोजर चलते ही दुकानदार सामान इकट्ठा करने लगे। दुकानदारों व फड़ी-खोखे वालों ने जब कार्रवाई का विरोध करना चाहा तो पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। 
PunjabKesari, Bulldozers run on illegal occupations
दुकानदारों का आरोप है कि नगर निगम की ओर से उनकी रसीदें भी काटी गई हैं कि उन्हें यहां से हटाया नहीं जाएगा जबकि आज बिना कोई नोटिस व सूचना दिए उन्हें उजाड़ दिया गया। यहां तक कि उन्हें सामान संभालने तक का मौका नहीं दिया गया। रोजगार मुहैया करवाने के दावे झूठ का पुलिंदा साबित होता दिखाई दे रहा है। 
PunjabKesari, Bulldozers run on illegal occupations
शराब का ठेका न तोड़ने पर भड़के दुकानदार
फेज-7 रोड पर कार्रवाई के चलते शराब का ठेका न तोड़ने पर दुकानदार भड़क उठे व प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे हेतु पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। एस.डी.ओ. मनप्रीत सिंह ने कहा कि ठेकेदार ने विभाग से 2 दिन की मोहलत मांगी है, ठेके में माल व अन्य सामान भरा है। 2 दिन बाद ठेका खाली होने पर हटा दिया जाएगा। 
PunjabKesari, Bulldozers run on illegal occupations
दुकानें व खोखे तोडऩे पर रोने-बिलखने लगे दुकानदार
जैसे ही दुकानों व खोखों पर बुल्डोजर चलने लगा तो अपनी बर्बादी का मंजर देखकर दुकानदार जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, जमीन पर लोटकर रोने-पीटने लगे। इनमें 2-3 लोगों की हालत बिगड़ गई जोकि कार्रवाई न करने की गुहार लगा रहे थे। शकुंतला देवी, श्याम शाह, सुगंदा देवी का कहना है कि रेहड़ी-फड़ी यूनियन के नेता ने उनसे पैसे लेकर लाल कार्ड बनाकर दिए थे कि 6 साल तक तुम्हें यहां से कोई नहीं हिला सकता।
PunjabKesari, Bulldozers run on illegal occupations


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News