Ludhiana : महानगर के कारोबारियों पर इन्कम टैक्स विभाग की Raid खत्म, जानें क्या-क्या किया बरामद

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2024 - 05:41 PM (IST)

लुधियाना (सेठी)  : आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग ने फर्जी एंट्री प्रोवाइडर केसों के चलते लुधियाना में 3 से 4 परिसरों पर बीते 3 दिनों से चल रही कार्रवाई रविवार सुबह समाप्त हुई। विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्च दौरान विभाग ने भारी मात्रा में बोगस दस्तावेज, कैश, ज्वेलरी, फर्जी फर्मों के दस्तावेज, कैश एंट्री के दस्तावेज बरामद किए हैं। बता दें कि यह दबिश मार्च माह में एंट्री प्रोवाइडरों पर हुई दबिश के संदर्भ में हुई है, जिसमें विभाग ने बोगस एंट्री प्रोवाइडर के नेक्सस को पकड़ा था। 

यह भी पढ़ें- बड़ी लापरवाही: पंजाब में चलती ट्रेन से अलग हुआ इंजन, दांव पर लगी हजारों यात्रियों की जान (Video)

यह एंट्री प्रोवाइडर अपना कमीशन रखकर फर्मों को फेक एंट्री मुहैया करवाते है। उदाहरण के लिए यदि किसी फर्म को 100 रुपए की एंट्री चाहिए , तो उक्त एंट्री प्रोवाइडर अपनी 2 फीसदी कमीशन रख कर एंट्री दिखा देता है और 98 रुपए फर्म को वापिस कर देता है। विभाग आगे से आगे नेटवर्क जोड़ कर कार्रवाई कर रहा है। सुनने में आई बात के अनुसार मंडी गोबिंदगढ़ और लुधियाना के कई बड़े कारोबारियों पर जल्द कार्रवाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें-CISCE Result 2024: इस दिन घोषित होगा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News