Ludhiana Railway Station पर Alert से मची भगदड़, जानें क्यों...

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2024 - 11:52 AM (IST)

लुधियाना (राज): अंबाला के पास एक मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में डेढ़ साल की बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। बच्ची को तुरंत इलाज मिले इसलिए लुधियाना रेलवे स्टेशन पर अलर्ट मैसेज भेजा गया। जिसके बाद स्टेशन पर मैडिकल टीम पहले से मौजूद हो गई। 

ट्रेन पहुंचते ही तुरंत मैडीकल की विषेष टीम ने बच्ची का इलाज शुरू कर दिया। कुछ देर बाद बच्ची की तबीयत में जब सुधार हुआ तो तब जाकर ट्रेन को जम्मू की तरफ रवाना किया गया।  दरअसल, मामला बुधवार का है। नरवीर अपनी पत्नी और बच्ची के साथ माता वैष्णों देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। वह मालवा एक्सप्रेस में थे। परिवार के मुताबिक बच्ची के पेट में अचानक दर्द हुआ था। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी थी और बच्ची जोर जोर से रोने लगी थी।

उन्होने अंबाला के नजदीक टीटीई को इसकी जानकारी दी थी। जिसके बाद लुधियाना स्टेशन पर अलर्ट भेजा गया था। जब ट्रेन लुधियाना पहुंची तो पहले से मैडिकल टीम वहां पर मौजूद थी। उन्होने जल्दी बच्ची का चैकअप किया और उसे दवा दी। जिसके बाद उसकी बच्ची ठीक हो गई। दंपति ने रेलवे विभाग और मैडिकल टीम का धन्यवाद भी किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News