लुधियाना रेलवे स्टेशन पर मोबाइल विंग की दबिश, हाथ लगी सफलता

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 01:01 PM (IST)

लुधियाना (सेठी): राज्य जी.एस.टी. विभाग के मोबाइल विंग ने लुधियाना रेलवे स्टेशन से 37 नग बिना बिल कब्जे में लिए। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह 5.30 से 6 बजे के बीच 2 ट्रेनों से उक्त नगों को ज़ब्त किया गया। बता दिया जाए कि ये नग ट्रेन के जरिए लुधियाना लाए जा रहे थे जिनमें शूज, बीड़ी, हौजरी गुड्स होने का दावा किया जा रहा है। यह कार्रवाई स्टेट टैक्स ऑफिसर गुरदीप सिंह, इंस्पैक्टर व अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा की गई। जांच में पता चला कि नगों के साथ बिल नहीं है जिसको देखते हुए इन्हें मोबाइल विंग कार्यालय लेकर जाने के लिए ज़ब्त कर लिया।

ludhiana railway station

विभागीय अधिकारियों के अनुसार ज़ब्त नगों की अभी फिजिकल जांच की जाएगी और मॉल के अनुसार उस पर बनता टैक्स व पेनल्टी वसूली जाएगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आए दिन आगरा से शूज व दिल्ली से मोबाइल एसैसरीज के कन्साइनमैंट लुधियाना बड़े पैमाने पर रेलवे के जरिए आ रही है। पासर यदा-कदा ऐसे नगों को निकालने में क़ामयाब हो जाते हैं। इसके साथ शुक्रवार को पकड़े जाने वाले नग भी एक ही पासर के बताए जा रहे हैं जो बड़े पैमाने पर बिना बिल के माल इधर-उधर कर रहा है। इसके साथ कुछ चुनिंदा पासर भी रेलवे के माध्यम से आए दिन बैन सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा व पान मसाला लुधियाना ला रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News